JOIN WHATSAPP GROUP

TOP POPULAR POST

Wednesday, October 18, 2017

इस नंबर को डाईल कर जान सकते अपनी बैटरी की LIFE

वैसे मोबाईल फ़ोन में कभी कोई भी परेशानी भी जाती हैं तो हम सर्विस सेंटर जाते है। जहाँ कभी-कभी छोटी परेशानी को भी बड़ा बताकर कस्टमर से ज्यादा पैसे ले लिए जाते हैं और जब बात मोबाईल बैटरी की हो तो ना चाहते हुए भी इस महँगाई के जमाने में व्यक्ति को काफी पैसे चुकाने पड़ते हैं।
इंटरनेट डेस्क:वैसे मोबाईल फ़ोन में कभी कोई भी परेशानी भी जाती हैं तो हम सर्विस सेंटर जाते है। जहाँ कभी-कभी छोटी परेशानी को भी बड़ा बताकर कस्टमर से ज्यादा पैसे ले लिए जाते हैं और जब बात मोबाईल बैटरी की हो तो ना चाहते हुए भी इस महँगाई के जमाने में व्यक्ति को काफी पैसे चुकाने पड़ते हैं। आज हम कुछ ऐसे कोड आपको बताएँगे जिसकी मदद से आपको हर वक़्त सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं हैं। जी हाँ! घर बैठे आप अपने मोबाईल बैटरी की परेशानी को जान सकते हैं। आइए जानते हैं वें कोड कौन-कौनए से हैं:-
कुछ स्टेप्स आपको आपके स्मार्ट फ़ोन की बैटरी के बारे में बताएगी
#1 स्टेप
आपको अपने फ़ोन में *#*#4636#*#* नंबर को डाईल करना होगा।
#2 स्टेप
यह करने से आपको कई जानकारी प्राप्त होगी जिसमे से बैटरी हेल्थ को लेकर भी एक जानकारी होगी।
#3 स्टेप
यदि आप हेल्थ बैटरी की जानकारी पर क्लिक करते हैं तो पूर्ण जानकारी आपकी फ़ोन स्क्रीन पर होगी। यहाँ आपको आपके स्मार्ट फ़ोन की चार्जिंग, बैटरी स्केल, लीथियम ओयन बैटरी, लीथियम पोलीमर बैटरी तथा तापमान की जानकारी प्राप्त होगी।
यदि आपके मोबाईल फ़ोन की बैटरी में कुछ परेशानी हैं तो वह जल्दी डिस्चार्ज होगी, फ़ोन गर्म होगा और साथ ही फ़ोन हैंग भी होगा। यह कोड की मदद से आपको पूर्ण जानकारी होगी और आपके सर्विस सेंटर के चक्कर भी नहीं लगेंगे।
Share This
Previous Post
Next Post

0 Comments:

Any Problems And Suggestions Contact Me.

Name

Email *

Message *