JOIN WHATSAPP GROUP

TOP POPULAR POST

Saturday, November 11, 2017

BSNL टेलीकॉम में निकलीं 2700 नौकरियां, पे स्केल 13600-25420 रुपए, ऐसे करें आवेदन

ये रिक्रूटमेंट देशभर में की जाएंगी। इन पोस्ट के लिए एप्लिकेशन ऑनलाइन भेजना होगी। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 2700 जूनियर इंजीनियर्स (JE) की रिक्रूटमेंट के लिए एप्लिकेशन मांगी हैं। इसकी आखिरी तारीख 10 अगस्त 2016 है। पे स्केल है 13600-25420 रुपए…
वैकेंसी और सैलरी: BSNL ने जूनियर इंजीनियर (Erstwhile TTA) की 2700 वैकेंसी निकाली हैं। इन सभी के लिए पे स्केल 13600-25420 रुपए होगा। 2700 से में से सबसे ज्यादा पंजाब में 400 पोस्ट पर वैकेंसी है।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन : कैंडिडेट्स का इन पोस्ट के लिए 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा, B.Tech. या B.E. (Telecommunications / Electronic / Electrical / Radio / Computer / Instrumentation / Information Technology) होना अनिवार्य है। इसके साथ, B.Sc. (Electronics / Computer Science) या M.Sc. (Electronics) कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं।
एज : कैंडिडेट्स की उम्र इस पोस्ट के लिए 18 से कम और 30 साल के अधिक नहीं होना चाहिए। आयु गणना 1 अगस्त 2016 के आधार पर की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी में आने वाले कैंडिडेट्स को नियम अनुसार छूट दी जाएगी।
SC/ST कैंडिडेट्स 5 साल की छूट
OBC कैंडिडेट्स 3 साल की छूट
PWD कैंडिडेट्स 10 साल की छूट
सिलेक्शन प्रोसेस: कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।
एप्लिकेशन फीस: SC/ST कैंडिडेट्स को इसके लिए 500 रुपए और अन्य कैटेगरी कैंडिडेट्स को 1000 रुपए की एप्लिकेशन फीस देना होगी।
ऐसे करें अप्लाई: जो कैंडिडेट्स इन पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें अपनी एप्लिकेशन BSNL की ऑफिशियल वेबसाइट www.bsnl.co.in पर जाकर 10 अगस्त, 2016 से पहले ऑनलाइन भेजना होगी।
Share This
Previous Post
Next Post

0 Comments:

Any Problems And Suggestions Contact Me.

Name

Email *

Message *