JOIN WHATSAPP GROUP

TOP POPULAR POST

Tuesday, October 31, 2017

सस्ते 4G फोन की लड़ाई में आपके लिए बेहतर डील कहां, जानिए,

प्राइस वॉर के बाद अब मोबाइल वॉर चरम पर है। हर टेलिकॉम कंपनी सस्ते से सस्ता फोन मार्किट में पेश करने की कोशिश कर रही है
नई दिल्ली (जेएनएन)। मोबाइल बाजार में सस्ते 4जी फोन लॉन्च करने की होड़ लगी हुई है। सबसे पहले रिलयांस जियो ने 4जी फीचर फोन लॉन्च किया था। इसके बाद देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने कार्बन के साथ साझेदारी कर Karbonn A40 Indian लॉन्च किया। इसके बाद हाल ही में एयरेटल ने सेलकॉन कंपनी के साथ हाथ मिलाकर Celkon Smart 4G फोन लॉन्च किया है। इस खबर में हम आपको जियोफोन और Celkon Smart 4G के बारे में विस्तार से बताएंगे। इससे आप यह अंदाजा लगा पाएंगे कि आपके लिए कौन-सा फोन ज्यादा बेहतर है।
प्राइस वॉर के बाद मोबाइल वॉर:
रिलायंस जियो के जियोफोन लॉन्च करने के बाद से मोबाइल बाजार में हड़कंप मचा हुआ है। टेलिकॉम कंपनियां किसी न किसी फोन निर्माता कंपनी के साथ साझेदारी कर सस्ते 4जी फोन उपलब्ध करा रही हैं। अगर एयटेल की बात की जाए तो कंपनी मार्किट में किफायती 4जी स्मार्टफोन्स का एक ओपन ईकोसिस्टम बनाना चाहती हैं। साथ ही फीचर फोन की कीमत में स्मार्टफोन उपलब्ध कराना चाहती है।
Celkon Smart 4G बनाम JioPhone: फीचर्स
JioPhone: यह फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 2.4 इंच का क्यूडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 240x320 है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 ड्यल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-400 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट पैनल पर वीजिए कैमरा मौजूद है।

बैटरी और कनेक्टिविटी:
फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 12 घंटे तक का टॉक टाइम और 15 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई, एनएफसी, एफएम रेडियो, जीपीएस और यूएसबी 2.0 सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सबसे अहम बात फीचर फोन होने के बावजूद भी इससे यूजर्स इंटनरेट ब्राउजिंग और वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे।
Celkon Smart 4G: इसमें 4 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया जाएगा। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 3.2 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एंड्रॉयड मार्शमैलो पर काम करता है।
aritel phone
बैटरी और कैमरा:
फोन को पावर देने के लिए इसमें 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस फीचर्स मौजूद हैं।
Celkon Smart 4G बनाम JioPhone: कीमत
एयरटेल Celkon Smart 4G की कीमत 3,500 रुपये है। लेकिन एयरटेल ऑफर के तहत ग्राहक इस फोन को 2,849 रुपये में खरीद पाएंगे। फोन खरीदने के बाद उन्हें एयरटेल की तरफ से 1,500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। ऐसे में यूजर्स के लिए इस फोन की कीमत 1,349 रुपये होगी। आपको बता दें कि इस कैशबैक को पाने के लिए यूजर्स को 36 महीने तक हर महीने 169 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। अगर यूजर चाहे तो कोई और प्लान भी चुन सकता है। उन्हें कैशबैक के लिए 18 महीने में कम से कम 3,000 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इससे यूजर्स को पहला रिफंड 500 रुपये का मिलेगा। इसके बाद अन्य 18 महीने कम से कम 3,000 रुपये का रिचार्ज कराना होगा जिससे आपको 1,000 रुपये का दूसरा रिफंड दिया जाएगा। ऐसे में 36 महीने बाद यूजर्स को 1,500 रुपये वापस मिल जाएंगे।
वहीं, अगर JioPhone की बात करें तो इस फोन की कीमत शून्य है। इसके लिए ग्राहकों को 1,500 रुपये की रिफंडेबल राशि देनी होगी जिसे 3 वर्ष बाद वापस कर दिया जाएगा। 1,500 रुपये वापस लेने के लिए ग्राहकों को JioPhone कंपनी को वापस लौटाना होगा। इस फोन के साथ कंपनी ने एक 153 रुपये का स्पेशल प्लान पेश किया था जिसके तहत 512 एमबी 4जी डाटा प्रतिदिन और वॉयस कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन और एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है।
नोटJioPhone में केवल जियो सिम का ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें किसी और कंपनी की सिम नहीं चलेगी। वहीं, Celkon Smart 4G कॉन्ट्रैक्ट आधारित स्मार्टफोन नहीं है। इस फोन में यूजर्स किसी भी कंपनी का सिम इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर यूजर इस फोन को बिना एयरटेल सिम के खरीदना चाहते हैं तो उन्हें इस फोन की कीमत 2,849 रुपये पड़ेगी।
Celkon Smart 4G बनाम JioPhone: कितना करना होगा भुगतान
Celkon Smart 4G:
डाउनपेमेंट: 2,849 रुपये
एयरेटल रिचार्ज: 6,084 रुपये (36 महीनों में)
कैशबैक: 1,500 रुपये (36 महीनों बाद)
कुल पेमेंट: 7,433 रुपये (2849+6084-1500= 7433)
JioPhone:
सिक्योरिटी राशि: 1,500 रुपये
जियो 4जी रिचार्ज (3 साल तक): 153 प्रति महीने (3 साल तक 5,508 रुपये)
कैशबैक: 1,500 रुपये
कुल पेमेंट: 5,508 रुपये



Sunday, October 29, 2017

SBI ग्राहको के लिए खुशखबरी बैंक ने कम किये चार्ज, जानिए आपको कैसे होगा फायदा



Sbi अपने नए फैसले के साथ कुछ परिवर्तन लेकर आया है जिसे की अब ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में सुविधा होगी।

आजकल हर कोई मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग इस्तेमाल करता है जो इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करता है उनके लिए खुशखबरी है SBI ने अपने गार्हको को राहत दी है।

SBI ने अपने IMPS ( इमिडिएट पेमेंट सर्विस) से चार्ज 80 % कम कर दिया है यानी अब पैसा ट्रांसफर करने में कम पैसा लगेगा।



आपको बता दे की आईएमपीएस सर्विस से आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में तुरंत पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं जिसका बैंक चार्ज लेती है लेकिन अब ये चार्ज कम लगेगा और 100 रुपए तक का फंड ट्रांसफर में कोई षुल्क नहीं देना होगा।
Go Cashless with SBI: IMPS service charges now slashed up to 80%. pic.twitter.com/hyEJYS7LYX — State Bank of India (@TheOfficialSBI) October 25, 2017

इसके अलावा 1000 से ज्यादा 10 हजार तक 1 रुपया और इससे ज्यादा करने पर 2 रुपए शुल्क लगेगा ये सभी नए चार्ज और नियम लागू हो गए है।

Any Problems And Suggestions Contact Me.

Name

Email *

Message *