Sbi अपने नए फैसले के साथ कुछ परिवर्तन लेकर आया है जिसे की अब ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में सुविधा होगी।
आजकल हर कोई मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग इस्तेमाल करता है जो इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करता है उनके लिए खुशखबरी है SBI ने अपने गार्हको को राहत दी है।
SBI ने अपने IMPS ( इमिडिएट पेमेंट सर्विस) से चार्ज 80 % कम कर दिया है यानी अब पैसा ट्रांसफर करने में कम पैसा लगेगा।
आपको बता दे की आईएमपीएस सर्विस से आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में तुरंत पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं जिसका बैंक चार्ज लेती है लेकिन अब ये चार्ज कम लगेगा और 100 रुपए तक का फंड ट्रांसफर में कोई षुल्क नहीं देना होगा।
Go Cashless with SBI: IMPS service charges now slashed up to 80%. pic.twitter.com/hyEJYS7LYX — State Bank of India (@TheOfficialSBI) October 25, 2017
इसके अलावा 1000 से ज्यादा 10 हजार तक 1 रुपया और इससे ज्यादा करने पर 2 रुपए शुल्क लगेगा ये सभी नए चार्ज और नियम लागू हो गए है।
0 Comments: