JOIN WHATSAPP GROUP

TOP POPULAR POST

Monday, November 20, 2017

जल्द शुरु की जाएगी 68500 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया

अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में कई संसोधन किए जा रहे हैं। एनसीटीई के अनुसार अर्हता संबंधी संशोधन के अलावा ही लिखित परीक्षा के माध्यम से शिक्षाक भर्ती करने, शिक्षामित्रों को वेटेज देने समेत अन्य आवश्यक प्रवधान करना पड़ेगा, जिससे यह भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरु करके पूरी करायी जा सके।



शिक्षकों की सेवा नियमावली में व्यापक संसोधन नहीं होने के कारण 72825 एवं अन्य शिक्षक भर्तियों में हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक हजारों मुकदमें हुए। इन विवादों के कारण ही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती पांच साल से अधिक समय तक चलती रही। 10 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में डीएड विशेष शिक्षा डिग्रीधारियों के लिए 10 नवंबर से कराई जा रही काउंसिलिंग के पीछे भी नियमावली संशोधन न होना है।

बेसिक शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट में विचाराधीन एक याचिका में नियमावली संसोधन की प्रकिया गतिमान होने का हलफनामा भी पेश किया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया है, जिससे जल्द ही इस भर्ती को शुरु किया जा सके।

उत्तर प्रदेश: प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में जल्द ही 68500 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरु की जाएगी, इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सहायक अध्यापक की भर्ती से पहले अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में संधोधन किए जा रहे हैं, ताकि दिसम्बर से भर्ती की प्रक्रिया शुरु की जा सके। इस नियमावली में जरुरी बदलाव की मुख्य वजह इस भर्ती में आने वाली अड़चनों को दूर करना है।
Share This
Previous Post
Next Post

0 Comments:

Any Problems And Suggestions Contact Me.

Name

Email *

Message *