यह तो हम सभी जानते हैं कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराता है, और यह देश की एक कठिन व प्रतिष्ठित परीक्षा है। फिर भी लाखों युवा छात्र देश के कोने-कोने से इस परीक्षा की तैयारी करते हैं और एक IAS अफसर बनने का सपना देखते हैं। इस कठिन परीक्षा में सफलता पाने के लिये अभ्यर्थीयों में शैक्षिक योग्यता के साथ अनुशासन व धैर्य होना अतिआवश्यक है, और एक समझदार अभ्यर्थी को यह चाहिये कि वह इस परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले यह निर्धारित करले कि उसमे पर्याप्त व उचित योग्यता, अनुशासन और धैर्य है, जिससे वह इस परीक्षा में निश्चित सफलता प्राप्त कर सके । आरती शर्मा से इंटरव्यू में बहुत ही हार्ड प्रश्न पूछे गए जिनका जवाब देना हर किसी के लिए संभव नहीं है | आइये जानते है इन्होने कौन-कौनसे प्रश्नों के सही जवाब दिए |
1) ए.ओ.ह्यूम ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष की ?
उत्तर - 1885
2) निम्न में से किस के राष्ट्रीय ध्वज पर 12 बिन्दुओं वाला सूर्य अंकित है ?
उत्तर - नेपाल
3) कालीबंगा कहाँ स्थित है ?
उत्तर - राजस्थान
4) विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल कौनसा है ?
उत्तर - सहारा
5) भारत के किस राज्य का समुद्री तट सबसे अधिक लंबा है ?
उत्तर - गुजरात
6) रेल की पटरियों के बीच खाली जगह क्यों छोड़ी जाती है ?
उत्तर - दोस्तों इस सवाल का जवाब आप हमें कमेंट करके बताएँगे |
आप लोगो ने अपना कीमती समय हमारी इस पोस्ट को दिया उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो और कुछ नई जानकारी मिली हो तो नीचे दिए गए follow और दिल के निशान पर क्लिक करिए | अगर आप इस पोस्ट को शेयर करके जानकारी को शेयर करेंगे तो हमें और भी ख़ुशी होगी | क्योकि आप ऐसा करोगे तो हमें हमेशा आपके लिए कुछ नया लाने का मोटिवेशन मिलता रहेगा |
0 Comments: