JOIN WHATSAPP GROUP

TOP POPULAR POST

Sunday, October 15, 2017

सस्ते और फायदेमंद प्रीपेड प्लान, वो भी इंटरनेट और अनलिमिटेड फोन कॉल के साथ...

ख़ास बातें

  • अपने-अपने नेटवर्क से ग्राहकों को जोड़ने को लेकर मारमारी है
  • टेलीकॉम कंपनियां हर दूसरे दिन नए प्लान के साथ आ रही हैं
  • इनमें से कुछ बेहद ही कारगर रीचार्ज पैक हैं और सस्ते भी
चाहे कोई भी चीज कितनी भी लुभावनी हो, आप तब ही उससे खरीदते हैं जब वह आपके बजट में फिट बैठता हो, या फिर ज़रूरत होने पर। यह नियम कुछ हद तक टेलीकॉम कंपनियों द्वारा दिए जा रहे रीचार्ज प्लान पर भी लागू होता है। भले ही रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी कंपनियां कोई भी प्लान निकालें। लेकिन आप अपनी सुविधा और ज़रूरत के हिसाब से से ही किसी रीचार्ज प्लान को चुनते हैं।

इन दिनों अपने-अपने नेटवर्क से ग्राहकों को जोड़ने को लेकर गलाकाट प्रतिस्पर्धा है। ग्राहक को लुभाने के लिए टेलीकॉम कंपनियां हर दूसरे दिन नए प्लान के साथ आ रही हैं। इनमें से कुछ बेहद ही कारगर रीचार्ज पैक हैं और सस्ते भी। वैसे, सिम कार्ड में ग्राहकों के पास प्रीपेड और पोस्टपेड पैक की सुविधा होती है। कंपनियां दोनों किस्म के ग्राहकों के लिए अलग-अलग प्लान भी मुहैया कराती है। हमने आपकी सुविधा के लिए ऐसे ही चुनिंदा प्रीपेड प्लान ढूंढ निकाले हैं जो सस्ते होने के साथ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा के साथ आते हैं। इनमें से सबसे फायदेमंद और सस्ता प्लान कौन सा है? आप आगे पढ़ कर खुद ही जान लें।
 

रिलायंस जियो का 149 रुपये प्रीपेड प्लान

149 रुपये वाला यह प्रीपेड अनलिमिटेड कॉल और डेटा की सुविधा के साथ आता है। आप किसी भी नेटवर्क पर असीमित फोन कॉल कर पाएंगे। पहले इस प्लान में सिर्फ 2 जीबी डेटा दिया जाता था। लेकिन अब यह भी अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है। अब भी ग्राहकों को 2 जीबी 4जी डेटा ही दिया जाएगा। लेकिन अब यूज़र निर्धारित 4जी डेटा खत्म हो जाने के बाद 64 केबीपीएस की स्पीड में डेटा इस्तेमाल करते रहेंगे। इस प्लान के साथ आपको जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है। पैक में आपको 300 एसएमएस मुफ्त भी मिलेंगे।
 

एयरटेल का 149 और 199 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के पास भी ऐसी ही सुविधा वाला 199 रुपये का प्रीपेड प्लान है। लेकिन यह रिलायंस जियो के प्लान की तरह फायदेमंद नहीं है। इस रीचार्ज पैक में आपको सभी नेटवर्क पर असीमित फोन कॉल की सुविधा मिलेगी। वैधता 28 दिनों की है और इस्तेमाल करने के लिए 1 जीबी डेटा मिलेगा। वैसे, एयरटेल के पास एक प्लान 149 रुपये वाला भी है। यह भी असीमित फोन कॉल की सुविधा के साथ आता है, लेकिन सिर्फ एयरटेल नेटवर्क पर। 28 दिनों वाले इस पैक में आपको 2 जीबी डेटा भी मिलेगा।
 

आइडिया का 198 रुपये वाला प्लान

आइडिया भी अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रही है, वो भी सभी नेटवर्क पर। इस रीचार्ज पैक की कीमत 198 रुपये है। इसके साथ 28 दिन की वैधता वाले प्लान में 1 जीबी डेटा भी मिलेगा। पहले कंपनी 147 रुपये में आइडिया नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा देती है। और यह 2 जीबी के साथ आता था। लेकिन अब इस रीचार्ज प्लान से असीमित फोन कॉल की सुविधा हटा दी गई है।
Share This

Related Posts

0 Comments:

Any Problems And Suggestions Contact Me.

Name

Email *

Message *