चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने ऑनलाइन मोबाइल फ़ोन मार्केट में विजय के बाद अब ऑफलाइन मार्केट को टारगेट करने का सोचा है | शाओमी ने हमेशा से ग्राहकों की जरुरत को समझा है और सस्ते कीमत पर स्मार्टफोन लॉन्च कर मार्केट में अपनी मज़बूत पकड़ बना ली है |
ताज़ा खबरों के अनुसार शाओमी इंडिया ने दिल्ली बेस्ड कंपनी Cashify के साथ पार्टनरशिप कर Mi स्मार्टफोन एक्सचेंज प्रोग्राम लॉन्च किया है | इस प्रोग्राम के तहत Mi स्मार्टफोन यूजर अपने पुराने फ़ोन को एक्सचेंज कर नया फ़ोन ले सकते है | शाओमी ने यह प्रोग्राम खास ऑफलाइन मार्केट में अपने फ़ोन की बिक्री बढ़ाने के इरादे से लॉन्च किया है |
अपने पुराने फ़ोन को एक्सचेंज कर नया फ़ोन लेने के लिए कस्टमर को अपने नज़दीकी Mi स्टोर में जाना होगा | Cashify की टीम आपके पुराने फ़ोन की री-सेल वैल्यू पता करेगी और फिर नए फ़ोन फ़ोन उतना डिस्काउंट कर देगी | आप Cashify की वेबसाइट पर जाकर अपने फ़ोन की री-सेल वैल्यू पता कर सकते है | वेबसाइट पर आपके फ़ोन से जुड़ी कुछ जानकारियां पूछी जाएगी और फिर री-सेल वैल्यू बता दी जाएगी |
इसके साथ Cashify ने एक और सर्विस का इंतज़ाम रखा है जिसके जरिये आपका पुराना फ़ोन आपके लोकेशन से पिक कर लिया जायेगा | इस सर्विस के जरिये फ़ोन एक्सचेंज करने वाले लोगो को Mi स्टोर पर नए फ़ोन की पूरी कीमत देनी होगी, फिर बाद में cashify पुराने फ़ोन की री-सेल वैल्यू कस्टमर को देगा | आपको बता दे कि री-सेल वैल्यू पूरी तरह से फ़ोन के वर्तमान हालत पर आधारित होगी |
आप Mi का स्मार्टफोन कबसे इस्तेमाल कर रहे है? निचे कमेंट में जरूर बताए और खबर अच्छी लगी तो लाइक और फॉलो बटन दबाकर हमे सपोर्ट करे |
0 Comments: