JOIN WHATSAPP GROUP

TOP POPULAR POST

Thursday, November 23, 2017

Good News::Mi यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब पुराने फ़ोन को बदलकर ले नया फ़ोन

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने ऑनलाइन मोबाइल फ़ोन मार्केट में विजय के बाद अब ऑफलाइन मार्केट को टारगेट करने का सोचा है | शाओमी ने हमेशा से ग्राहकों की जरुरत को समझा है और सस्ते कीमत पर स्मार्टफोन लॉन्च कर मार्केट में अपनी मज़बूत पकड़ बना ली है |

ताज़ा खबरों के अनुसार शाओमी इंडिया ने दिल्ली बेस्ड कंपनी Cashify के साथ पार्टनरशिप कर Mi स्मार्टफोन एक्सचेंज प्रोग्राम लॉन्च किया है | इस प्रोग्राम के तहत Mi स्मार्टफोन यूजर अपने पुराने फ़ोन को एक्सचेंज कर नया फ़ोन ले सकते है | शाओमी ने यह प्रोग्राम खास ऑफलाइन मार्केट में अपने फ़ोन की बिक्री बढ़ाने के इरादे से लॉन्च किया है |
अपने पुराने फ़ोन को एक्सचेंज कर नया फ़ोन लेने के लिए कस्टमर को अपने नज़दीकी Mi स्टोर में जाना होगा | Cashify की टीम आपके पुराने फ़ोन की री-सेल वैल्यू पता करेगी और फिर नए फ़ोन फ़ोन उतना डिस्काउंट कर देगी | आप Cashify की वेबसाइट पर जाकर अपने फ़ोन की री-सेल वैल्यू पता कर सकते है | वेबसाइट पर आपके फ़ोन से जुड़ी कुछ जानकारियां पूछी जाएगी और फिर री-सेल वैल्यू बता दी जाएगी |
इसके साथ Cashify ने एक और सर्विस का इंतज़ाम रखा है जिसके जरिये आपका पुराना फ़ोन आपके लोकेशन से पिक कर लिया जायेगा | इस सर्विस के जरिये फ़ोन एक्सचेंज करने वाले लोगो को Mi स्टोर पर नए फ़ोन की पूरी कीमत देनी होगी, फिर बाद में cashify पुराने फ़ोन की री-सेल वैल्यू कस्टमर को देगा | आपको बता दे कि री-सेल वैल्यू पूरी तरह से फ़ोन के वर्तमान हालत पर आधारित होगी |
आप Mi का स्मार्टफोन कबसे इस्तेमाल कर रहे है? निचे कमेंट में जरूर बताए और खबर अच्छी लगी तो लाइक और फॉलो बटन दबाकर हमे सपोर्ट करे |
Share This
Previous Post
Next Post

0 Comments:

Any Problems And Suggestions Contact Me.

Name

Email *

Message *