भारतीय थल सेना ने ‘10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) कोर्स-39’ के लिए अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस कोर्स के माध्यम से कुल 90 रिक्तियां भरी जाएंगी. कोर्स की शुरुआत जुलाई 2018 से होगी. ट्रेनिंग के जरिए चयनित उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट की रैंक पर परमानेंट कमिशन दिया जाएगा. आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. आवेदन की अंतिम तारीख 29 नवंबर 2017 है. पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य सभी जानकारियां नीचे दी गई है
पद
10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस)
पदों की संख्या
90
योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड/स्कूल से न्यूनतम 70 फीसदी अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों से 12वीं की परीक्षा पास की हो।
आयु सीमा
आयु साढ़े सोलह साल से कम न हो और साढ़े उन्नीस साल से अधिक न हो. यानी आवेदक का जन्म 01 जनवरी 1999 से पहले और 01 जनवरी 2002 के बाद नहीं होना चाहिए. आयु की गणना में दोनों तिथियां शामिल की जाएंगी.
न्यूनतम शारीरिक मानदंड
कद : 157.5 सेंटीमीटर
वजन : सही अनुपात में हो
सीना : कद के हिसाब से सही अनुपात में हो। फुलाने पर 5 सेंटीमीटर अधिक हो
कद : 157.5 सेंटीमीटर
वजन : सही अनुपात में हो
सीना : कद के हिसाब से सही अनुपात में हो। फुलाने पर 5 सेंटीमीटर अधिक हो
वेतनमान
तीन साल की ट्रेनिंग के दौरान कैडेट को हर महीने 56,100 रुपये की स्टाइपेंड दिया जाएगा. चौथे साल की ट्रेनिंग पूरी होने पर लेफ्टिनेंट रैंक का ग्रेड पे दिया जाए
0 Comments: