JOIN WHATSAPP GROUP

TOP POPULAR POST

Saturday, October 7, 2017

PM मोदी का 30 दिन में तीसरा गुजरात दौरा, देंगे कई गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 और 8 अक्टूबर को 2 दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह अपने पैतृक गांव वडनगर में एक मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और कुछ अन्य विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। दरअसल, गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा...

नई दिल्ली: गुजरात में चुनाव है और चुनाव से पहले एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री की पिछले एक महीने में ये तीसरी यात्रा है और इस बार का पीएम का गुजरात दौरे बेहद अहम है। दो दिन के दौरे के तहत सबसे पहले पीएम आज द्वारकाधिश मंदिर पहुंचेंगे जहां वो द्वारकाधीश से जीत का आशीर्वाद लेंगे यहां वो कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। कल यानी रविवार को प्रधानमंत्री अपने गांव वडनगर जाएंगे। पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गांव वडनगर आ रहे हैं। वडनगर में प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी जोरों पर है। साफ-सफाई का काम तेजी से चल रहा है। रेलवे स्टेशन परिसर के भीतर पेड़ों तक को धोया जा रहा है। इसके लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगाई गई हैं। ये भी पढ़ें; हनीप्रीत के 15 मोबाइल और 30 राज़दार, राम रहीम के कौन-कौन से राज खोले?
PM 2 दिन गुजरात में
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 2 दिन के गुजरात दौरे पर
-दो दिन के दौरे की शुरुआत सौराष्ट्र से करेंगे पीएम मोदी
-आज सुबह 10 बजे द्वारकाधीश जाएंगे नरेन्द्र मोदी
-जामनगर से द्वारका हेलीकॉप्टर से पहुचेंगे पीएम
-10:30 से 10:45 तक मंदिर में रहेंगे पीएम मोदी
-द्वारकाधीश को पीएम फूल और चन्दन अर्पित करेंगे
-एक फल अर्पण कर, एक फल पाने की ख़ास पूजा होगी  
-सुबह 11 बजे  द्वारका में एक पुल का भूमिपूजन करेंगे
-भूमिपूजन के बाद द्वारका में एक सभा को संबोधित करेंगे
-दोपहर 2 बजे प्रधानमंत्री मोदी चोटिला पहुंचेंगे  
-राजकोट के हिरसर में नए एयरपोर्ट का भूमि पूजन
-चोटिला में ही प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे
-चोटिला से ही गांधीनगर IIT का लोकार्पण करेंगे मोदी
-आज रात को गांधीनगर में रुकेंगे प्रधानमंत्री मोदी
-8 अक्टूबर को सुबह पीएम अपने गृहनगर वडनगर पहुचेंगे
-वडनगर में पीएम मोदी का एक रोड शो होगा  
-वडनगर में एक जनसभा को भी  संबोधित करेंगे
-वडनगर में एक मेडिकल कॉलेज का उद्धाटन करेंगे
-वडनगर के बाद भरुच के लिए निकल जाएंगे पीएम
-दहेज के भाडभूत में कोजवे वियर की आधार शिला रखेंगे
-8 अक्टूबर की शाम को दिल्ली वापस लौटेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 और 8 अक्टूबर को 2 दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह अपने पैतृक गांव वडनगर में एक मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और कुछ अन्य विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। दरअसल, गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री मोदी सरकार की कई योजनाओं का भूमिपूजन एवं शिलान्यास कर रहे हैं और कुछ परियोजनाओं का लोकपर्ण भी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बचपन में नरेंद्र मोदी जब वडनगर में रहते थे तो वडनगर रेलवे स्टेशन पर अपने पिता और चाचा की मदद करने के लिए ट्रेन में चाय पहुंचाया करते थे। वडनगर रेलवे स्टेशन की जिस कैंटीन में नरेंद्र मोदी के पिता चाय बनाते थे वहां तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाने का भी कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री मोदी का जामनगर में द्वारिकाधीश मंदिर के दर्शन करने और राजकोट में हवाई अड्डे का भूमिपूजन करने का भी कार्यक्रम है। मोदी का वडनगर में एक जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।
Share This

0 Comments:

Any Problems And Suggestions Contact Me.

Name

Email *

Message *