गैजेट डेस्क।मोटोरोला ने 13 नवंबर को मिड रेंज सेंगमेंट का नया फोन Moto X4 इंडिया में लॉन्च किया है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर मिलना शुरू हो गया है। 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए और 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन पर कई तरह के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं ऑफर्स के बारे में। बता दें कि यह फोन सितंबर 2017 को IFA में लॉन्च किया गया था।
एक्सचेंज ऑफर-इस फोन पर 25,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। किसी भी कंपनी के पुराने फोन को एक्सचेंज कर ये ऑफर लिया जा सकता है।
अपग्रेड ऑफर-अगर कस्टमर मोटो के ही किसी पुराने फोन को देकर यह फोन खरीदते हैं तो 3000 रुपए का ऑफ दिया जाएगा। मतलब आप इसे 3000 रुपए कम में खरीद सकते हैं।
दूसरे ऑफर्स-HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। अगर आप फोन EMI पर लेना चाहते हैं तो 1019 रुपए महीने का ऑप्शन मिलेगा। इसके साथ ही एयरटेल 340GB डाटा भी इसके साथ दे रही है।
डुअल रियर कैमरा
Moto X4 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें रियर में 12MP और 8MP के सेंसर दिए गए हैं। 5.2” FHD LTPS IPS का डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 1080×1920 है। यह एल्युमिनियम फ्रेम के साथ आता है। स्मार्टफोन के फ्रंट और बेक में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है। इसमें ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 508 GPU प्रोसेसर दिया गया है, जो 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
डुअल ऑटोफोकस पिक्सल टेक्नोलॉजी
> इस फोन में डुअल ऑटोफोकस पिक्सल टेक्नोलॉजी दी गई है। इससे लो-लाइट कंडीशन में यह जल्दी फोकस करेगा। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरा ऐप में फेस फिल्टर्स का फीचर है। इस तरह का फीचर यूजर को स्नैपचैट और इंस्टाग्राम में मिलता है।
> यूएस में इस फोन को 26 हजार रुपए में उतारा गया है। इसमें गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा भी यूजर्स को मिलेंगे।
2TB तक डाटा कर सकते स्टोर
इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक डाटा स्टोर किया जा सकता है। इसमें 3000 mAh की बैटरी दी गई है। यह 15W टर्बो पावर चार्जर के साथ आता है।
0 Comments: