JOIN WHATSAPP GROUP

TOP POPULAR POST

Wednesday, November 22, 2017

आने से पहले हिट हुआ ये फोन, 11 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन::gujjuallnews



वन प्लस ने अपने फ्लैगशिप फोन वन प्लस 5T को इंडिया में उतार दिया है. 21 नवंबर को फोन की पहली फ्लैश सेल होगी, यह फोन अमेजन पर उपलब्ध होगा.




वन प्लस ने अपने फ्लैगशिप फोन वन प्लस 5T को इंडिया में उतार दिया है. आज फोन की पहली फ्लैश सेल शुरू हुई है, यह फोन अमेजन पर उपलब्ध होगा. खास बात ये है कि फोन की फ्लैश सेल से पहले ही इस फोन के लिए 11 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. रजिस्ट्रेशन को देखते हुए स्मार्टफोन की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. कंपनी ने फोन 6GB/8GB रैम के साथ बाजार में उतारा है.

क्या है फोन की कीमत
6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 32,999 रुपए और 8GB RAM/128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 37,999 रुपए है. 21 नवंबर (आज) की फ्लैश सेल सिर्फ अमेजॉन के प्राइम मेंबर्स के लिए है. हालांकि, सभी तरह के ग्राहकों के लिए ओपन सेल 28 नवंबर को शुरू होगी.

क्यों खास है ये फोन
वन प्लस 5T की खास बात है कि इसमें फेस अनलॉक जैसे कई हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं. हालांकि, इसके बावजूद इसकी कीमत वन प्लस 5 के बराबर ही है. यही कारण है कि सेल से पहले ही इतने यूजर्स ने इसके लिए 11 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाला फोन मिल रहा है. वहीं, कंपनी की इस स्ट्रैटेजी से वन प्लस 5 के यूजर्स निराश हो सकते हैं.

फास्ट प्रोसेसर
प्रोसेसिंग के मामले में भी ये फोन किसी से कम नहीं है. क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन का 835 प्रोसेसर दिया गयाहै. वन प्लस 5T इस प्रोसेसर के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन है. यह प्रोसेसर नोकिया 8, सैमसंग गैलेक्सी S8, गैलेक्सी नोट 8 और LG V30 में दिया गया है. जिनकी कीमत 40,000 से 60,000 रुपए के बीच है. जबकि वन प्लस 5T की कीमत 32,999 रुपए है.

8GB वाला सबसे सस्ता फोन
वन प्लस 5T की एक और खासियत ये है कि 8GB रैम के साथ आने वाला ये सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. इसकी कीमत बाकी कंपनियों के 6GB रैम वाले फोन से भी कम रखी गई है.

बड़ी डिस्प्ले
फोन में 6.01-inch का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन (1080x2160 pixels) है. दूसरे फोन में सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, LG G6 जैसे फोन में ऐसी डिस्प्ले दी गई है जो इसके मुकाबले काफी महंगे हैं.

शानदार कैमरा
फोन में लोअर अर्पचर के साथ अपटेड कैमरा दिया है. इस फोन में f/1.7 का अपर्चर है, जो फोन को कम लाइट में भी अच्छे फोटो लेने के लिए केपेबल बनाता है. फोन से ब्राइट फोटोज आते हैं.
Share This
Previous Post
Next Post

0 Comments:

Any Problems And Suggestions Contact Me.

Name

Email *

Message *