JOIN WHATSAPP GROUP

TOP POPULAR POST

Friday, October 27, 2017

WhatsApp ने लॉन्च किया यह नया फीचर जिसका आपको था इंतजार



इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने एक नए फीचर की शुरुआत की है. दुनिया भर में फेसबुक के इस इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस के यूजर्स 1 अरब से भी ज्यादा हैं. वैसे तो कई फीचर्स लॉन्च होते रहते हैं, लेकिन यह कई मायनों में खास है. दरअसल अब व्हाट्सऐप के जरिए आप लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं. इससे पहले भी लोकेशन शेयर करने का ऑप्शन था, लेकिन वो रियलटाइम नहीं है.
इस तरह का फीचर पहले फेसबुक मैसेंजर में भी दिया गया था. अब कंपनी ने इसे व्हाट्सऐप में भी लाने का फैसला किया है. व्हाट्सऐप के आधिकारिक ब्लॉग के मुताबिक आज से रियल टाइम लोकेशन फीचर की शुरुआत दुनिया भर में की जा रही है. इसके जरिए यूजर्स अपने फ्रेंड्स और फैमिली को रियल टाइम लोकेशन भेज सकेंगे.
कंपनी के मुताबिक इसका इस्तेमाल सेफ्टी के लिए भी किया जा सकता है. यह एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड फीचर है यानी सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई तीसरा इसके बारे में जान नहीं सकता है. अगर आप चाहें तो बीच में ही लाइव लोकेशन शेयरिंग बंद कर सकते हैं इसके बाद दूसरी तरफ आपकी लोकेशन नहीं पता चलेगी.
ऐसे का करता है रियल टाइम लोकेशन शेयरिंग फीचर
किसी व्यक्ति या ग्रुप का चैट ओपन करें जिसके साथ आप अपनी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं. अटैच बटन में लोकेशन ऑप्शन के अंदर एक नया ऑप्शन “Share Live Location” मिलेगा. यहां आप खुद तय कर सकते हैं कि कितनी देर तक आपको अपनी लोकेशन लाइव शेयर करनी है. यहां सेंड कर सकते हैं. चैट में जितने लोग हैं मैप के जरिए आपकी रियल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग कर सकते हैं. अगर एक ग्रुप में एक से ज्यादा लोगों ने लोकेशन शेयर की है तो सभी एक ही मैप पर दिख जाएंगे.

लाइव लोकेशन एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए है और ये फीचर अगले हफ्ते से दुनिया भर के यूजर्स को मिलना शुरू हो जाएगा. व्हाट्सऐप ने उम्मीद जताई है कि ये लोगों को पसंद आएगा. फिलहाल कुछ दिन इस फीचर के लिए आपको इंतजार करना होगा.

Share This
Previous Post
Next Post

0 Comments:

Any Problems And Suggestions Contact Me.

Name

Email *

Message *