JOIN WHATSAPP GROUP

TOP POPULAR POST

Monday, October 30, 2017

एयरटेल और वोडाफोन ने पेश किए नए ऑफर्स, 349 रुपये पर मिल रहा 100 फीसद कैशबैक





नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की दो सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों भारती एयरटेल और वोडाफोन इंडिया ने नए प्लान्स पेश किए हैं। एयरटेल ने प्रीपेड यूजर्स के लिए 349 रुपये के रिचार्ज पर 100 फीसद कैशबैक ऑफर जारी किया है। इस कैशबैक को यूजर्स 7 महीने तक इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, वोडाफोन इंडिया ने दिल्ली-एनसीआर के प्रीपेड यूजर्स के लिए दो नए ऑफर पेश किए हैं। इसके तहत यूजर्स को इंटरनेट डाटा और वॉयस कॉलिंग दी जा रही है।

एयरटेल कैशबैक ऑफर:

यूजर्स को 349 रुपये के रिचार्ज पर 100 फीसद का कैशबैक दिया जा रहा है। इस ऑफर का लाभ एयरटेल पेमेंट बैंक के जरिए भुगतान करने पर उठाया जा सकता है। यूजर्स को 50 रुपये का कैशबैक हर महीने उनके एयरटेल पेमेंट बैंक में दिया जाएगा जिसका इस्तेमाल अगले रिचार्ज में किया जा सकेगा। आपको बता दें कि कैशबैक, रीचार्ज कराने के दूसरे महीने से ही दिया जाएगा। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए प्रीपेड यूजर को मायएयरटेल एप से 349 रुपये वाला प्लान रिचार्ज कारना होगा।

वोडाफोन के नए प्लान्स की डिटेल्स:
पहला रिचार्ज 496 रुपये है। इसके तहत अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स दी जा रही हैं। साथ ही 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। वहीं, मुफ्त रोमिंग (आउटगोइंग और इनकमिंग) की सुविधा भी दी जा रही है।
दूसरा प्लान 177 रुपये का है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसके तहत अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल समेत 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है।

वोडाफोन इंडिया के दिल्ली-एनसीआर के बिजनेस हेड आलोक वर्मा ने कहा, “वोडाफोन का लक्ष्य ग्राहकों को बेहतर नेटवर्क, सेवा और अनुभव देने का है। दिल्ली-एनसीआर में ग्राहकों के लिए नई वर्ल्ड क्लास वोडाफोन सुविधाओं का विस्तार कर हमें खुशी हो रही है। वोडाफोन सुपरनेट पर स्विच करने की चाहत रखने वाले ग्राहकों को 177 रुपये और 496 रुपये के साथ पहली बार रीचार्ज कराने पर आकर्षक ऑफर मिलेंगे।”
Share This
Previous Post
Next Post

0 Comments:

Any Problems And Suggestions Contact Me.

Name

Email *

Message *